दिल्लीः डॉक्टर पूनम वोहरा ने अपने घर में कल रात की खुदकुशी, जांच जारी
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पूनम वोहरा ने बुधवार दोपहर सरकारी आवास में खुदकशी कर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, इस नोट में पूनम ने तीन साथी डॉक्टरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
नई दिल्ली : राम मनोहर लोहिया अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पूनम वोहरा ने बुधवार दोपहर सरकारी आवास में खुदकशी कर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, इस नोट में पूनम ने तीन साथी डॉक्टरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
ये भी देखें :RBI ने रेपो रेट में की कटौती, घटेगी EMI और लोन होगा सस्ता
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि डॉ. पूनम वोहरा बाबा खड़ग सिंह मार्ग नार्थ एवेन्यू स्थित सरकारी फ्लैट के सी ब्लॉक में पति चिरंजीव वोहरा व बच्चे के साथ रहती थीं।
उन्होंने बताया पूनम वर्ष 2016 में आरएमएल में बतौर कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त हुई थीं और दिल्ली की मशहूर रेडियोलॉजिस्ट थीं।
ये भी देखें :आतंकी रियाज नायकू ने जारी किया जेलकर्मियों पर हमले की धमकी वाला वीडियो
डीसीपी ने बताया, मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में पति और बच्चे कहीं गए थे। लगभग एक बजे पड़ोसी ने किसी काम से घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घबराए पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेज दिया।
ये भी देखें :मोदी 15 फरवरी को सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी
पूनम कर रहीं थीं जांच
पूनम के सुसाइड नोट में जिन 3 डॉक्टरों के नाम लिखे हैं उनमें 2 पुरुष व 1 महिला डॉक्टर शामिल हैं। डॉ. पूनम तीनों डॉक्टरों के खिलाफ किसी मामले की जांच कर रही थीं।