हाईकोर्ट : ईडी को वाड्रा मामले में जवाब देने के लिए 7 दिन का समय
जस्टिस हिमा कोहली व जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने वाड्रा व उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों को चुनौती देती याचिका पर ईडी को एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया है। रॉबर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के एक मामले को चुनौती दी है। जस्टिस हिमा कोहली व जस्टिस विनोद गोयल की बेंच ने वाड्रा व उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों को चुनौती देती याचिका पर ईडी को एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।
ये भी देखें : प्रियंका गांधी की भाजपा को ऐठ, कहा- ना रहेगी जिला पंचायत न ही ये एमएलसी
रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई तय कर दी। यह मामला वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्तियों के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है। यह अघोषित विदेशी संपत्तियों व संस्थाओं के कर चोरी से भी जुड़ा हुआ है।
ये भी देखें :प्रियंका गांधी ने जब सापों से खेला, तो लग गया लोगों का मेला