नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सालाना दशहरा कार्यक्रम में दलित धार्मिक नेता, संत निर्मल दास महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शानिवार को होगा। निर्मल दास पंजाब में श्रीगुरू साधु रविदास संप्रदाय समाज के प्रमुख हैं।
दशहरा (विजयदशमी) पर्व आरएसएस द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस दिन आरएसएस अध्यक्ष नागपुर के रेशमीबाग ग्राउंड पर संघ सदस्यों को संबोधित करते हैं।
ये भी देखें:इश्कबाज की ये एक्ट्रेस है बीमार, शुभकामनाओं के लिए सोशल मीडिया पर दिया धन्यवाद
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने रविवार को अपनी बाल शाखा के लिए आयोजित किए गए सालाना शस्त्र पूजा समारोह में बतौर मुख्य आतिथि मुस्लिम होमियोपैथ डॉक्टर मुनव्वर यूसुफ को आमंत्रित किया था।
निर्मल दास और यूसुफ, दोनों का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है।
ये भी देखें:OMG: परिवार से नाराज चल रहा यह टीवी एक्टर बनने जा रहा है महिला
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आरएसएस के इस दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।