लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे: संघ

पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अध्यादेश पर विचार करने का बयान एक इंटरव्यू में दिया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का कहना है कि लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे हैं।

Update: 2019-01-02 03:57 GMT

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अध्यादेश पर विचार करने का बयान एक इंटरव्यू में दिया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का कहना है कि लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे हैं। 2014 में उसे इसीलिए चुना गया था कि राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभव प्रयास किए जा सकें।

ये भी देखें :Interview:PM मोदी ने कहा- राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के बारे में अदालती प्रक्रिया के बाद ही विचार



होसबोले ने मोदी के बयान को बीजेपी के 1989 के उस प्रस्ताव के अनुरूप बताया है, जो पालमपुर अधिवेशन में पारित हुआ था।

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर 4 जनवरी को सुनवाई होने वाली है।

ये भी देखें : राम मंदिर पर SC में 4 जनवरी को सुनवाई, निगाहों को इंतजार निर्णय का



Tags:    

Similar News