अहमदाबादः बीजेपी की पकड़ गुजरात में घटती जा रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी द्वारा कराए गए सर्वे में यह सामने आया है कि यदि इस समय गुजरात में चुनाव हुए तो बीजेपी को 60 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी की 18 सीटों पर भारी अंतर से हार तय है।
आरएसएस ने कराए सर्वे
-राज्य में दलितों के आंदोलन के बाद सर्वे कराया गया।
-सर्वे में संघ प्रचारकों ने लोगों का फीडबैक लिया।
-ऊना घटना के बाद दलित समाज बीजेपी से दूर हो गया है।
ये भी पढ़ें...राजनाथ बोले-ऊना मामला दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस ने की JPC जांच की मांंग
-सर्वे के बाद ही सीएम आनंदीबेन ने इस्तीफा दे दिया।
-दलित और पाटीदार आंदोलन ने राज्य में पार्टी की छवि खराब की है।
पीएम मोदी और अमित शाह का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में पार्टी की छवि धूमिल हुई है, जिसकी वजह से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सत्ता में आना मुश्किल हो सकता है। ऊना घटना और पाटीदार आंदोलन ने बीजेपी की साख को कम कर दिया है। इससे गुजरात का एक समाज यानि दलित समाज बीजेपी से दूर हो गया है, ऐसे में पार्टी के पास अपनी छवि बचाने और दलित समाज को फिर से जोड़ना खासा चुनौती भरा होगा। आरएएस द्वारा कराए गए सर्वे से पता चलता है कि यही हालात रहे तो 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर हारना तय है।