सपा को फिर लगा बड़ा झटका, अब इस सांसद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। समाजवादी पार्टी सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। नागर के इस्तीफे को सभापति के जरिए मंजूर कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र नागर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Update: 2019-08-02 15:27 GMT

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। समाजवादी पार्टी सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। नागर के इस्तीफे को सभापति के जरिए मंजूर कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र नागर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें...हाई अलर्ट! J&K में बड़ा हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन ने कहा- लौट जाएं सैलानी

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और सपा के सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा और पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद नीरज शेखर ने बीजेपी दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें...राज्‍यसभा में UAPA बिल पास, अब आतंकवाद से सख्‍ती से निपटेगा भारत

खबरों के मुताबिक नागर ने इस्तीफे के बाद संसद में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। विपक्षी दलों के कई राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। नीरज शेखर के बाद कांग्रेस के संजय सिंह पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए। टीडीपी के चार सदस्य पहले भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Tags:    

Similar News