संजय राउत ने जेएनयू को लेकर दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार के लिए कही ऐसी बात

जेएनयू कैंपस में जाने के बाद विवादों में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जहां कुछ राजनीतिक पार्टियां सहित कई लोग विरोध कर रहे हैं, तो काफी लोग...

Update: 2020-01-12 10:38 GMT

मुंबई। जेएनयू कैंपस में जाने के बाद विवादों में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जहां कुछ राजनीतिक पार्टियां सहित कई लोग विरोध कर रहे हैं, तो काफी लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। अब शिवसेना भी दीपिका पादुकोण के समर्थन में खुलकर उतर गई है। पार्टी सांसद और वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने रविवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें-जेएनयू हिंसा: SIT ने किया व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान, नकाबपोश ने किया कबूल

नहीं चल सकती तालिबानी मानसिकता

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि देश में इस तरह से 'तालिबानी' मानसिकता नहीं चल सकती है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत का कहना है कि इस तरह से दीपिका पादुकोण या उनकी फिल्म का बॉयकाट करना गलत है।

ये भी पढ़ें-अवैध रूप से छात्रों का हॉस्टल में रहना एक बड़ी समस्या: जेएनयू वीसी

जेएनयू छात्रों के साथ खड़ी दिखीं थी दीपिका

इस दौरान वह घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिलीं और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। हालांकि, दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया, लेकिन इसके बाद बीजेपी समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों और कई लोगों ने उन्हें ‘वामपंथियों का समर्थन करने वाली’करार दिया तो कुछ का कहना था कि वह ‘छपाक’का प्रचार करने गईं थीं। कुछ लोगों ने उनकी फिल्म और उनका बहिष्कार करने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें-जानिए दीपिका के जेएनयू दौरे की सच्चाई

छत्तीसगढ़ सरकार ने छपाक को किया टैक्स फ्री

छपाक में वह एक तेजाब पीड़िता का किरदार अदा कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हुई है और कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में इसे टैक्स फ्री किया गया है।

Tags:    

Similar News