Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया, माछिल सेक्टर में घुसपैठ कोशिश नाकाम, ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir News: सेना के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से पता चला था कि आतंकियों का एक जत्था कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के फिराक में हैं।
Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर (कुपवाड़ा) में भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर आतंकियों के घुसपैठ को नाकाम कर दिया। सुरक्षा के जवानों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराय। जबकि अन्य आतंकियों की तलाशी अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि एक हफ्ते में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले जवानों ने रविवार को भी घुसपैठ को नाकाम करते हुए आतंकियों को मार गिराया था।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से पता चला था कि आतंकियों का एक जत्था कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के फिराक में हैं। इसके आधार पर घुसपैठ के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई थी।
सुबह गश्ती दल ने घुसपैठ करते हुए देखा
सेना के 56 आरआर और 53 ब्रिगेड के जवानों ने गुरुवार को तड़के माछिल सेक्टर में सरदारी नाड़ इलाके गश्त करते समय घुसपैठियों के भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए देखा। उन्होंने तुरंत पोजीशन लेते हुए आसपास के चौकियों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन आतंकियों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमें पांच घुसपैठियों की मौत हो गई।
सेना के जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकी ढेर
सेना के जवानों ने घुसपैठियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। वापस गुलाम कश्मीर की ओर भागने लगे। भारतीय जवानों से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। जिसमें पांच आतंकी मारे गए जबकि अन्य को मारने के लिए अभियान जारी है।