भई वाह! मोदी के जन्मदिन पर शौचालय निर्माण में शिवराज करेंगे श्रमदान

Update:2017-09-15 17:56 IST

भोपाल : पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (17 सितंबर) मध्यप्रदेश में 'सेवा-दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं एक गांव में जाकर शौचालय निर्माण में श्रमदान करेंगे।

ये भी देखें:PM B’day Special: राजधानी में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 67 किलो का चढ़ेगा लड्डू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए भोपाल जिले के लिए स्वच्छता और जल रोकने के जन-जागृति रथों को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी देखें:यूपी सरकार को केंद्र का झटका: इन दो शहरों के मेट्रो का प्रस्ताव लौटाया

ये भी देखें:बच्चों की सुरक्षा का नया फार्मूला: ब्लू व्हेल से लोहा लेगा नग्गेट

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को प्रदेश में सेवा-दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन स्वच्छता को प्राथमिकता देने संबंधी सेवा कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्वयं ऐसे क्षेत्रों में जाएंगे, जहां पर अभी भी शौचालयों का पर्याप्त निर्माण नहीं हुआ है।

इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।

चौहान गांव के किसी एक ऐसे घर में भी जाएंगे, जहां पर शौचालय नहीं है। वहां शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान करेंगे।

ये भी देखें:BJP विधायक की दबंगई के खिलाफ जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

ये भी देखें:#RamRahim के खिलाफ हत्या मामले में शनिवार को सुनवाई, सुरक्षा सख्त

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान करेंगे। जनता को स्वच्छता और शौचालय निर्माण के प्रति संवेदनशील बनाने का यह कारगर प्रयास होगा, क्योंकि जनता के सहयोग के बिना स्वच्छता अभियान की सफलता संभव नहीं है।

ये भी देखें:AMAZING: डूबने से बचाता है ये समुद्र, यहां मिलता है बिना डूबे तैरने का असली मजा

इस अवसर पर बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत चलित रथ प्रदेश के गांव-गांव, शहर-शहर में जल रोकने और 'स्वच्छता ही सेवा' के संदेश को जन-संचार (ऑडियो-वीडियो माध्यम) से जन-जन तक पहुंचाएंगे।

Tags:    

Similar News