Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पर चलेगा हत्या का मुकदमा, सबूत नष्ट करने का भी चलेगा केस
Shraddha Murder Case: मामले की आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि तमाम बहस को सुनने के बाद दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त सबूत पेश किए और प्रथम दृष्टया आफताब के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का केस बनता है।;
Shraddha Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में कोर्टा का बड़ा फैसला आया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट इस मामले के आरोपी आफताब पूनावाला जो कि श्रद्धा का प्रेमी था, पर हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। आफताब पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के साथ-साथ 201 यानी सबूत नष्ट करने का केस भी चलेगा। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी आफताब पर आरोप तय किए हैं।
मामले की आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि तमाम बहस को सुनने के बाद दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त सबूत पेश किए और प्रथम दृष्टया आफताब के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का केस बनता है। कोर्ट ने आरोप को पढ़ते हुए कहा कि 18 मई 2022 की सुबह साढ़ 6 बजे के बाद आपने गला दबाकर श्रद्धा वालकर की हत्या की। जो कि आईपीसी की धारा 302 के तहत दंडनीय अपराध है।
अदालत ने आगे कहा कि 18 मई से 18 अक्टूबर के बीच सबूत नष्ट करने के इरादे से आपने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर उसे जगह-जगह ठिकाने लगा दिया। यह सबूत गायब करना का अपराध हुआ है। हालांकि, कोर्ट में आफताब ने इन आरोपों को मानने से इनकार करते हुए कहा कि वह ट्रायल क्लेम करना चाहते हैं। मामले की अगली सुनवाई 1 जून को होगी।
12 मई को गिरफ्तार हुआ था आफताब पूनावाला
श्रद्धा मर्डर केस का खुलासा पिछले साल तब हुआ था जब 12 नवंबर 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके से पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने उसके शव के 35 टुकड़े किए और 300 लीटर वाले फ्रिज में उसे तीन सप्ताह तक रखा। इस दौरान वह कई दिन तक शव के टुकड़े को महरौली के जंगल समेत अन्य इलाकों में ठिकाने लगाता रहा। श्रद्धा के कई दिनों तक गायब रहने के बाद जब उसके पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की, तब जाकर हकीकत सामने आई।
लिव इन में रहते थे दोनों
श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला दोनों महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात एक डेंटिंग ऐप पर हुई थी। फिर दोनों कॉल सेंटर में काम करते हुए एक दूसरे के नजदीक आए। इसके बाद परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दिल्ली आए और लिव इन में रहने लगे। समय के साथ दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हुए और आखिरकार इसका खौफनाक अंत श्रद्धा की हत्या के रूप में हुआ।