Delhi Crime: SI ने खुद को गोली से उड़ाया, खून से लथपथ मिला शव
Delhi Crime: मधु विहार थाने में तैनात एसआई गणेश कुर्ना ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।;
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि, मधु विहार थाने में तैनात एसआई गणेश कुर्ना ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस बात की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हैदराबाद के रहने वाले थे SI गणेश कुर्ना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गणेश कुर्ना हैदराबाद के रहने वाले थे, वर्तमान समय में वह दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात थे। दिल्ली पुलिस को गणेश कुर्ना के परिवार वालों ने फोन करके सूचना दी थी कि गणेश का फोन नहीं लग रहा है। उन्हे गणेश कुर्ना के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका लग रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एसआई गणेश के फ्लैट पर पहुंची, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में जाकर खिड़की से फ्लैट के अंदर देखा तो पता चला कि फ्लैट के अंदर एसआई गणेश मृत पड़े थे और उनकी गोद में उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी हुई थी। दिल्ली पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दिल्ली पुलिस ने कहा प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि एसआई गणेश कुर्ना सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। वहीं पुलिस मौके पर जांच कर रही है और पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।