सावन में चमत्कार, यहां दूध पी रही भगवान 'बाल गोपाल' की मूर्ति, लगा लोगों का तांता
सावन के महीने में मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश के रतलाम में भगवान कृष्ण की मूर्ति दूध पी रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूध पिला रहे लोग का दावा कर हैं कि भगवान बाल गोपाल की मूर्ति दूध पी भी रही है।
भोपाल: सावन के महीने में मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश के रतलाम में भगवान कृष्ण की मूर्ति दूध पी रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूध पिला रहे लोग का दावा कर हैं कि भगवान बाल गोपाल की मूर्ति दूध पी भी रही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें...जानिए उस 2 महीने की ट्रेनिंग के बारे में, जिसके लिए कश्मीर जा रहे हैं धोनी
इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ और दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। भक्त मूर्ति को गोद में लेकर दूध और पानी पिला रहे हैं। भक्त इसे चमत्कार मान रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक परिवार ने अपने घर पर आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के लिए बाल गोपाल की मूर्ति को लाया था।
दूध पी रही मूर्ति को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोगआ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस दावे पर सवाल खड़े किए हैं और इसे अंधविश्वास बताया है।
यह भी पढ़ें...सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, अभी खरीद लें गोल्ड, नहीं तो अभी और बढ़ेंगे दाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने ऐसी घटना पहली बार अपनी आंखों से देखी है।