SPG बिल पास: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में गांधी परिवार पर बोला हमला
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी की ओर से पेश किए गए एसपीजी संशोधन विधेयक पर जवाब दिया। गृहमंत्री ने कहा कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ऐक्ट सिर्फ पीएम के व्यक्तिगत सुरक्षा की चिंता नहीं करता अन्य पहलुओं पर भी सुरक्षा करता है, जैसे पत्राचार वगैरह शामिल है।
नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा में विशेष संरक्षण ग्रुप (एसपीजी) संशोधन विधेयक 2019 पास हो गया। बता दें कि इससे पहले 27 नवंबर यह विधेयक लोकसभा में पारित हुआ। बिल के विरोध में कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी की ओर से पेश किए गए एसपीजी संशोधन विधेयक पर जवाब दिया। गृहमंत्री ने कहा कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ऐक्ट सिर्फ पीएम के व्यक्तिगत सुरक्षा की चिंता नहीं करता अन्य पहलुओं पर भी सुरक्षा करता है, जैसे पत्राचार वगैरह शामिल है। शाह ने कहा कि थ्रेट का सवाल है सिर्फ गांधी परिवार नहीं बल्कि 130 करोड़ लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, एसपीजी की जिद क्यों की जा रही है।
ये भी पढ़ें— सरकार का लड़कियों को बड़ा तोहफा, गणतंत्र दिवस पर फ्री में देगी स्मार्टफोन
सुरक्षा जेड प्लस कर दी गई है विद एंबुलेंस- शाह
उन्होंने कहा कि 'एसपीजी सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों की है, इन तीनों गांधी परिवार के लोगों जो सीआरपीएफ कवर दिया गया है उसमें एसपीजी में काम कर चुके लोग ही हैं। शाह ने कहा कि ऐसेसमेंट के आधार पर इस परिवार की सुरक्षा सिर्फ बदली गई है, नए बिल से सिर्फ मोदी जी को नुकसान होगा क्योंकि पीएम के लिए है। उन्होंने कहा कि हम गांधी परिवार को ध्यान में रखकर बिल नहीं लाए।'
एसपीजी में अब तक जो परिवर्तन हुए एक परिवार को ध्यान में रखकर किए गए
शाह ने कहा कि 'एक दो सदस्यों ने कहा कि बिल को एक दो परिवार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो पुराना कानून था उसी के मुताबिक गांधी परिवार के सुरक्षा सी समीक्षा कर हटा ली गई है। ये पांचवां परिवर्तन है उनकी सुरक्षा जेड प्लस कर दी गई है विद एंबुलेंस, लेकिन उससे पहले चारों बार जो परिवर्तन किए गए थे वो एक परिवार को ध्यान में रखकर किए गए थे।'
ये भी पढ़ें—रेलवे के GM से मिलने जा रहे कांग्रेसियों पर RPF सिपाही ने भांजी लाठियां
हम परिवार का नहीं परिवारवाद के विरोधी- अमित शाह
उन्होंने कहा कि हम परिवार का नहीं परिवारवाद का विरोध कर रहे हैं। जितने ही जवान पहले थे उतने ही उनके पास हैं। रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, उपराष्ट्रपति के पास भी ऐसी ही व्यवस्था है, हमने पहले जेड प्लस सुरक्षा दी है। पीएम मोदी को सिर्फ पांच साल तक ही पद से हटने के बाद एसपीजी कवर मिलेगा। इससे पहले बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद ने जीवीएल नरसिंह राव ने कहा कि - आखिर गांधी परिवार को खतरा किससे है पहले यह बताएं। क्या आप को खतरा उन कांग्रेसी समर्थकों से है जो बिना बुलाए आपके घर आ जाते हैं। इंदिरा गांधी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह हत्या एक अतिवादी के द्वारा की गई।'