शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 35,617 तो निफ्टी 10,900 पार

Update:2018-01-22 10:29 IST

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजारों ने सोमवार (22 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर को छुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे के करीब रिकॉर्ड 35,617.24 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी लगभग इसी समय 10,903.55 पर कारोबार करता देखा गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.39 अंकों की बढ़त के साथ 35613.97 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,883.20 पर खुला।

गौरतलब है, कि पीएम मोदी ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि आगामी बजट लोक-लुभावन नहीं होगा। इस साक्षात्कार का प्रसारण रविवार रात किया गया था। लेकिन सोमवार सुबह जब बाजार खुला तो उसने रिकॉर्ड उंचाईयों को छुआ। इससे एक बात तो साफ होती है कि कई आर्थिक विश्लेषकों की यह राय कि पीएम के बयान का उल्टा असर बाजार पर होता है, में कितनी सच्चाई है, लेकिन यह असर आज होता जरूर दिखा।

Tags:    

Similar News