NASDAQ ने पहली बार पार किया 6000 का आंकड़ा, 30 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ बुधवार (26 अप्रैल ) को स्टॉक मार्किट रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बता दें कि इस बार कंपनियों के अनुमान से भी बेहतर नतीजे आये हैं। मंगलवार (25 अप्रैल) के कारोबार में

Update:2017-04-26 11:54 IST

नई दिल्ली: अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ बुधवार (26 अप्रैल ) को स्टॉक बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बता दें कि इस बार कंपनियों के अनुमान से भी बेहतर नतीजे आए हैं। मंगलवार (25 अप्रैल) के कारोबार में नैस्कैड पहली बार 6000 का आंकड़ा पार करते हुए बंद हुआ। फिलहाल सेंसेक्स 168 की बढ़त के साथ 30112 पर और निफ्टी 46 अंकों से बढ़कर 9352 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

30 हजार का आंकड़ा किया पार

-सेंसेक्स ने 30 हजार के स्तर को पार किया है।

-सेंसेक्स 30024.74 के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 30030 प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ खुला।

-इससे पहले मार्च 2015 और 5 अप्रैल 2017 को सेंसेक्स ने 30 हजार का स्तर पार किया था।

ये हो सकती है वजह

- मंगलवार को बाजार में FII और DII की तरफ से स्टॉक्स फ्यूचर्स की खरीददारी हुई जिससे मार्किट में तेजी बनी हुई है।

- चौथे क्वार्टर के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए हैं जिससे कमपनी और इंवेस्टर्स के सेंटिमेंन्ट्स हो गए हैं।

- टैक्स रिफार्म पर ऐलानों की उम्मीद और बेहतर नतीजों से अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रूपया

- रुपए ने 64 का स्तर भी तोड़ दिया है। डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर रुपया 63.99 के स्तर पर पहुँच गया है।

Similar News