पाठशाला में अश्लीलता: शिक्षक ने तोड़ी मर्यादा की सारी हदें, आप भी दंग रह जाएंगे

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए एक प्राइवेट इंस्टाग्राम ग्रुप चैट पर एक शिक्षक पर आरोप लगाए गए कि वो 5 साल से छात्रों का यौन शोषण कर रहा है।;

Update:2020-05-09 15:48 IST

अध्यापक या शिक्षक बच्चों के गुरु होते हैं। उन्हें छात्र-छात्राओं के लिए भगवान का दर्जा दिया जाता है। एक शिक्षक को हमेशा अपने विद्यार्थी के लिए पिता के सामान माना जाता है। लेकिन अगर वो शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों के साथ ऐसा घिनौना काम करे तो वो कितना गिरा और नीच होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। दिल्ली में हुए ब्वॉयज लॉकर रूम मामले के बाद सोशल मीडिया पर रेप कल्चर की चर्चा जारी है। अब कई लोग सामने आ रहे हैं और अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहे हैं। ऐसा ही ग्रुप महाराष्ट्र स्थित नवी मुंबई के स्कूल के मौजूदा और पुरा छात्रों ने बनाया है। जिसमें सभी अपने अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इसी ग्रुप में एक शिक्षक पर लगाए गए आरोपों का मामला अब बढ़ता जा रहा है।

ब्रा की ओर देख कर इशारे करता शिक्षक

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए एक प्राइवेट इंस्टाग्राम ग्रुप चैट पर एक शिक्षक पर आरोप लगाए गए कि वो 5 साल से छात्रों का यौन शोषण कर रहा है। जिसकी दो पूर्व छात्रों द्वारा मेल के जरिये शिकायत भी की गई। एक प्रमुख मीडिया प्रकाशन का दवा है कि उस मेल के स्क्रीन शॉट भी मौजूद हैं। मीडिया प्रकाशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिसमें एक लड़की ने ग्रुप चैट के दौरान बताया कि वह शिक्षक कई बार मेरी ब्रा की ओर देखता और इशारे में कहता कि साइज काफी बड़ा हो गया है। वो कई अश्लील इशारे मेरी ब्रा की ओर देख कर करता है।

ये भी पढ़ें- तनातनी के बीच अमेरिका ने लिया बड़ा फैसला, घटाई सुरक्षा

वहीं एक दूसरी लड़की द्वारा बताया गया कि एक बार वह बारिश में गई थी और अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान टीचर भी वहां से गुजरा। उसने कहा कि यह क्या काला पीला (उसका इशारा मेरी ब्रा के रंगों की ओर था) पहनकर आई हो? शिक्षक पर ऐसे कई तरह के घिनौनी हरकतें करने का आरोप लगाया गया है। वाकई में ये शिक्षक नहीं बल्कि एक नीच और घिनौना इंसान है। इतना ही नहीं शिक्षक पर ये भी आरोप लगाया गया कि एक बार इसने एक लड़के के निजी अंगों को पकड़ भी लिया।

शिक्षक ने दी पुलिस में शिकायत की धमकी

मामले के सामने आने के बाद शिक्षक ने चैट की जानकारी होने के बाद छात्रों को डराया धमकाया। शिक्षक ने छात्रों को धमकी दी कि वो उनकी शिकायत पुलिस में कर देगा। लेकिन जिस थाणे के बारे में शिक्षक ने बताया वहां जानकारी करने पर पता चला कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। आरोपी शिक्षक ने अपनी सफाई देते हुए इनके शिकायत करने का समय गलत है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक ने अपनी सफाई में कहा कि आप खुद सोचें कि कोई लड़की बारिश में भीगी हो और उसकी ब्रा दिखे तो ये देखने में बुरा लगता है। कुछ ऐसी बातें हैं जो मुझे अच्छी नहीं लगती। लेकिन अब ये शिकायत क्यों की जा रही है?

ये भी पढ़ें- श्रम कानून में हुए बदलाव पर मायावती हुई बेहद नाराज, दिया ये बयान

शिक्षक ने उलटा आरोप लगाने वाली उन छात्राओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कई सालों पहले की बातें हैं। लेकिन अगर ऐसा था तो उस इन लोगों ने उस वक्त अपने घर वालों से क्यों नहीं कहा? उसी समय मुझसे बात कर सकती थीं, झापड़ मार सकती थीं। फिलहाल ऐसे घिनौने इन्सान को शिक्षक कहने का कोई हक ही नहीं। फ़िलहाल इन शिकायतों के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News