लॉकडाउन: यहां जानें पुलिस ने क्यों की सुधीर मिश्रा की पिटाई, क्या है सच

एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिनमें लोग घरों से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पुलिस द्वारा मार और फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है।;

Update:2020-03-30 17:20 IST

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के कारण बेवजह बाहर निकलने वालों की संख्या भी बहुत जिसके कारण उनको पुलिस के गुस्से का शिकार होना लाजिमी है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिनमें लोग घरों से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पुलिस द्वारा मार और फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये डायरेक्टर सुधीर मिश्रा हैं। हालांकि सुधीर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कुछ लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टैन्सिंग नॉर्म का पालन

एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, सुधीर मिश्रा को फटके मिले, सोशल डिस्टैन्सिंग नॉर्म का पालन नहीं करने के लिए। यह उनकी सच्चाई है – कोरोना से लड़ने के लिए योगदान दूर की बात, ये लोग सहयोग तक नहीं करते।'

ये भी देखें: शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर, देखें तस्वीरें

वहीं सुधीर मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे काफी हंसी आ रही है लोगों की सोच पर कि मैं बिना रिएक्ट किए पिट जाऊंगा। हरेक सफेद बालों वाला लंबा आदमी मैं नहीं हूं। मैं ट्रोल ब्रिगेड की खुशी देखकर अचंभे में हूं। कितना घटिया है यह। जो भी यह कायर है, जो इस तरह से मार खाता है, यह मैं नहीं हूं, बीमार मानसिकता वालों। जिंदगी में करने के लिए कुछ अच्छा काम ढूंढो।'

हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या?

इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा – 'अबे, किसी से ऐसे मार खा सकता हूं क्या? हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या? (वैसे, बाय द वे, ज़्यादा गोरा है, पीछे बाल पूरे हैं, मोटा है, और चाल में लचक नहीं है) ‘भक्त’ खुश हैं वो तो समझ में आया, जो पसंद करते हैं वो अपुन का स्टाइल नहीं पहचानते।'

ये भी देखें: कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 92 नए मामले, कुल 1071 संक्रमित

बता दें कि सुधीर मिश्रा बॉलीवुड में जाने-माने फिल्मकार और लेखक हैं। उन्होंने फिल्मों में शुरुआत ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म की स्क्रीनराइटिंग से की थी। इसे उन्होंने डायरेक्टर कुंदन शाह के साथ मिलकर लिखा था। इसके बाद उनकी कई फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

Tags:    

Similar News