Supreme Court को मिलेंगे दो और न्यायाधीश, कॉलेजियम ने जस्टिस भुइयां और जस्टिस भाटी के नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी
Supreme Court Collegium: सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में प्रोन्नत करने की सिफारिश की है। ;
Supreme Court Collegium: कॉलेजियम की तरफ से बुधवार (05 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति के लिए दो नामों की सिफारिश केंद्र सरकार के पास भेजी है। ये जज तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjal Bhuyan) और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस वी भाटी (Justice S V Bhati) हैं। बता दें, इस वक़्त सर्वोच्च न्यायालय में कुल 31 जज हैं। फिलवक़्त तीन जजों के पद रिक्त हैं।
सिफारिश करने वाले कॉलेजियम में CJI भी
आपको बता दें, केंद्र सरकार से जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और न्यायाधीश एस वी भाटी के नाम की सिफारिश करने वाले कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जस्टिस संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kishan Kaul), जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna), जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) और जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) हैं। दरअसल, शीर्ष अदालत से पिछले महीने तीन जज सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद रिक्त स्थान को भरे जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
उज्ज्वल भुइयां तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। भुइयां का जन्म 02 अगस्त 1964 को असम के गुवाहाटी शहर में हुआ था। उनके पिता सुचेंद्रा नाथ भुइयां एडवोकेट थे। उज्ज्वल भुइयां की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा गुवाहाटी के ही डॉन बॉस्को स्कूल में हुई थी। बाद में आगे की पढ़ाई के लिए वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ गए। जस्टिस भुइयां ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) से की। इसके बाद वो फिर अपने शहर गुहावटी लौटे और सरकारी लॉ कॉलेज (Government Law College) से एलएलबी की। फिर, गुवाहाटी यूनिवर्सिटी (Guwahati University) से LLM की पढ़ाई की।
जस्टिस भुइयां का करियर
उज्ज्वल भुइयां ने प्रैक्टिस शुरू की। पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट के एडिशनल जज और फिर बॉम्बे हाईकोर्ट के जज रहे। बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रहने के बाद वो 22 अक्टूबर, 2021 को तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। उन्हें जुलाई 2022 में तेलंगाना हाई कोर्ट (Telangana High Court) का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। अब, उन्हें सुप्रीम कोर्ट में लाने की कवायद तेज हो गई है।
कौन हैं जस्टिस एस वी भाटी?
कानून से संबंधित ख़बरों के पोर्टल लाइव लॉ के अनुसार, जस्टिस एस वी भाटी (Justice S V Bhatti) आंध्र प्रदेश में जज रहे हैं। इसके बाद उन्हें मार्च 2019 में केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) भेजा गया। इसी साल 01 जून को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया।