पठानकोट में दिखे संदिग्ध, हाई अलर्ट के बाद तलाशी में जुटे कमांडो दस्ते और पुलिस
पठानकोटः पंजाब के पठानकोट में मंगलवार को चार संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर आई। इसके तुरंत बाद हाई अलर्ट जारी कर स्वाट कमांडो के दस्तों और पंजाब पुलिस के जवानों को इनकी तलाश में लगाया गया। एक इलाके से सेना की यूनिफॉर्म मिली है। एक महिला ने संदिग्धों को देखने का दावा किया है। बता दें कि इसी साल 2 जनवरी को छह पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला कर सात जवानों को शहीद कर दिया था।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक स्कूल से बच्चों को लेकर महिला लौट रही थी। उसने एएंडएम कॉलेज रोड पर सेना की यूनिफॉर्म में हथियार लिए संदिग्धों को देखा। एसएसपी राकेश कौशल के मुताबिक 400 जवानों को इन संदिग्धों की तलाश के लिए लगाया गया है। तलाशी के दौरान सेना की वर्दी, बेल्ट, कैप और टाई भी मिली है। इसके बाद मामून कैंट और एयरफोर्स बेस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
पठानकोट में हो चुका है आतंकी हमला
2 जनवरी 2016 की सुबह छह पाकिस्तानी आतंकी पठानकोट एयरबेस में दाखिल हो गए थे। 36 घंटे तक सेना के जवानों से उनका एनकाउंटर चलता रहा था। इसमें सात जवान शहीद हुए थे। एनकाउंटर के बाद तीन दिन तक कॉम्बिंग भी की गई थी। उस हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने कराया था।