''केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर में शहीदों का एक मंदिर बनवाए, मैं दूंगा सवा सौ करोड़''
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास ने कहा कि उनकी इच्छा है कि केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर में शहीदों का एक मंदिर बनवाए और इसके लिए वह सवा सौ करोड़ रुपए देने को तैयार हैं।
अयोध्या : तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास ने कहा कि उनकी इच्छा है कि केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर में शहीदों का एक मंदिर बनवाए और इसके लिए वह सवा सौ करोड़ रुपए देने को तैयार हैं।
ये भी देखें : इमरान पर अमरिंदर का पलटवार, दी मसूद अजहर को पकड़ने की चुनौती
कुंभ से लौटे परमहंस ने इसके साथ ही कहा अलगाववादी नेताओं की संपत्ति भी जब्त होनी चाहिए और उनकी नागरिकता भी समाप्त होनी चाहिए। केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर को भी दोबारा बसाये और उस पर कब्जा करे।
ये भी देखें : बदला लेना किलिंग मशीन मोसाद से सीखो, जो ना तो भूलते हैं, ना ही माफ करते हैं
उन्होंने कहा, जब केंद्र सरकार धारा 370 समाप्त करेगी तभी शहीदों के आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहीदों का बदला तभी माना जाएगा जब केंद्र सरकार गुलाम कश्मीर को लेकर करारा जवाब पाकिस्तान को दे।