चेन्नई: तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब घर जाने के बारे में फैसला उन्हें ही करना है। ये कहना है अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी का। गौरतलब है कि जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई स्थित उनके अस्पताल में इलाज करा रही हैं। उनकी बीमारी को लेकर हफ्तों तमाम चर्चाएं चलीं।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की सीएम की बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चली थी। इस आरोप में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। शुक्रवार को रेड्डी ने कहा, 'हम बहुत स्पष्टता के साथ कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री इलाज से संतुष्ट हैं और राहत महसूस कर रही हैं। इसका मतलब है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें पता है कि उनके इर्द-गिर्द क्या हो रहा है। जब वह कहेंगी-तब उन्हें घर भेजा जाएगा।'