भूटान नरेश और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को जीत पर दी बधाई

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बयान के अनुसार नरेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लोगों को विकास एवं समृद्धि की शुभकामनाएं दी।;

Update:2019-05-24 16:54 IST
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद भूटान नरेश एवं प्रधानमंत्री तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने फोन कर बधाई दी।

लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की 542 सीटों में से 300 सीट का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ये भी देंखे:‘मोदी लहर’ की बदौलत हिन्दी पट्टी में भाजपा का डंका

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने गुरुवार को मोदी को फोन कर 17वें लोकसभा चुनाव में हुई जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बयान के अनुसार नरेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लोगों को विकास एवं समृद्धि की शुभकामनाएं दी।

मोदी ने नरेश को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत, भूटान के साथ अपनी अनूठी एवं विशेष मित्रता को काफी महत्व देता है।

बयान में कहा गया है कि भूटान के प्रधानमंत्री लोटे छेरिंग ने भी गुरूवार को मोदी को फोन कर उन्हें बधाई दी। इसके अनुसार छेरिंग ने कहा कि मोदी ने भारत को मजबूत नेतृत्व दिया और उनके नेतृत्व एवं दूरदर्शिता के कारण भारत सफलता के नये आयामों को छुएगा ।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी गुरुवार को मोदी को फोन कर लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी।

ये भी देंखे:सभी को स्थान के लिये मशक्कत करनी होगी, पर डिफेंस चिंता का विषय: स्टिमक

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने को बहुत महत्व देता है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों मज़बूत और जीवंत लोकतंत्र हैं, हमारे बढ़ते आर्थिक संबंध, उच्च-स्तरीय बातचीत और लोगों के बीच मजबूत संबंध बढ़ रहे हैं। हमारे संबंधों में उत्पन्न गति आगे भी जारी रहेगी।’’

मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न चुनावों में जीत के लिए अपने उदार-राष्ट्रीय गठबंधन का मार्गदर्शन करने के लिए मॉरिसन को भी बधाई दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री मॉरिसन को भारत दौर पर आने का फिर आमंत्रण दिया।

(भाषा)

Tags:    

Similar News