ये 10 बातें जरूरी: कल से शुरू हो रही रेल सेवा, सफ़र से पहले जान लें ये शर्तें

सरकार द्वारा चलाई गईं इन 15 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किए जा सकेंगे। यानी कि इन ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट नहीं मिलेंगे।

Update: 2020-05-11 07:17 GMT

नई दिल्ली: देश में आए दिन कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार लगाए गए लॉकडाउन 3.0 में लगातार छूट पर छोट दे रही है। पहले जिलों को अलग अलग जोन में बांट दिया उसके बाद शराब की बिक्री की छूट दे दी। अब सरकार ने आंशिक रूप से रेल सेवा को भी शुरू करने का एलान कर दिया है। रेल मंत्रालय की ओर से ये घोषणा की गई कि 12 मई 2020 से 15 स्पेशल एसी ट्रेनेंचलाई जायेंगी। जिनके लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे शुरू की जायेगी। लेकिन इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सरकार की ओर से कुछ शर्तें भी हैं जिनका आपको पालन करना होगा। यहां हम आपको बताते हैं क्या हैं वो शर्तें

चलेंगी सिर्फ 15 स्पेशल ट्रेनें

सबसे बड़ी बात तो ये है कि सरकार द्वारा चलाई गईं इन 15 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किए जा सकेंगे। यानी कि इन ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट नहीं मिलेंगे। इनकी बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 221 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव

ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ये ट्रेनें बिलासपुर, डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। अब हम आपको बताते हैं कि इन ट्रेनों में सफ़र करने के लिए आपको किन शर्तों का पालन करना होगा-

इन शर्तों का करना होगा पालन

 

>> यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा.

>> जिन पैसेंजर्स के पास वैलिड और कंफर्म टिकट होगा, उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने की अनुमति दी जाएगी.

>> सभी पैसेंजर्स के लिए अनिवार्य होगा कि वो मास्क लगाएं. यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

>> प्रस्थान से पहले यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

>> सभी पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को ‘आयुष कवच’ डाउनलोड करने के निर्देश

>> जिन पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ट्रेन पर बैठने की इजाजत होगी.

>> सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी.

>> ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी. क्योंकि रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस सुविधा को बंद कर दी है.

>> सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा.

>> टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी.

Tags:    

Similar News