मोदी कैबिनेट की बैठक में आज लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले

लोकसभा चुनाव से पहले छोटे और मझोले उद्यमियों को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में पूंजी डालने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा निम्नलिखित फैसलों पर भी सरकार विचार कर सकती है।

Update:2019-01-16 12:11 IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के कैबिनेट की बैठक में आज केंद्र सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की मदद के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में BJP को तगड़ा झटका, पूर्व CM गेगांग अपांग ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले छोटे और मझोले उद्यमियों को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में पूंजी डालने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा निम्नलिखित फैसलों पर भी सरकार विचार कर सकती है।

ये भी पढ़ें- आइएएस सत्येंद्र सिंह पर कसा शिकंजा, आवास विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट

अगले दो सालों में सरकार एक्जिम बैंक को अतिरिक्त 6 हजार करोड़ रुपये दे सकती है। सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में भी 500 करोड़ रुपये की पूंजी एक्जिम बैंक में डाली थी।

ये भी पढ़ें- डॉ0 सीपी जोशी आज सर्वसम्मति से चुने जायेंगे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष

इसके अलावा इस बैठक में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के नुमालीगढ़ रिफानरी के विस्तार पर भी फैसला हो सकता है। इसके अतिरिक्त बैठक में उत्तर पूर्व में बॉटलिंग प्लांट लगाने को लेकर भी फैसला हो सकता है।

Tags:    

Similar News