इस मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर नहीं मिलेगी इंट्री, महिलाओं के लिए है ये ड्रेस कोड

उन्होंने कहा कि पूरे दिनभर मंदिर में होने वाले सभी विधि विधान में हिस्सा लेने और कनक दुर्गा अम्मावरु के दर्शन के लिए सिर्फ पारंपरिक परिधान पहनने वालों को ही अनुमति दी जाएगी। यह फैसला श्री वेंटकेश्वर स्वामी के तिरुमला मंदिर में अपनाई जाने वाली हिंदू परंपराओं से एकरूपता बनाए रखने के लिए किया गया है।

Update:2018-12-31 18:15 IST

नई दिल्ली: सबरीमाला मंदिर का विवाद अभी नहीं थमा था कि आंध्र प्रदेश के श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी मंदिर में महिलाओं को दर्शन करने के लिए एक नया नियम बनाऐ जाने का मामला सामने आया है। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कोटेश्वरम्मा ने एक समाचार पत्र बात करते हुए कहा कि शॉट्र्स पहने पुरुषों और स्कर्ट पहनी महिलाओं को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- मितरों! इन 6 नेताओं के लिए कभी ख़ुशी कभी गम वाला रहा जाता हुआ साल

उन्होंने कहा कि पूरे दिनभर मंदिर में होने वाले सभी विधि विधान में हिस्सा लेने और कनक दुर्गा अम्मावरु के दर्शन के लिए सिर्फ पारंपरिक परिधान पहनने वालों को ही अनुमति दी जाएगी। यह फैसला श्री वेंटकेश्वर स्वामी के तिरुमला मंदिर में अपनाई जाने वाली हिंदू परंपराओं से एकरूपता बनाए रखने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों के पोस्टर में राहुल को सिंघम और पीएम मोदी को बताया गया डूबता जहाज

महिला श्रद्धालुओं के लिए 100 रुपये में साड़ी उपलब्ध

बता दें कि मंदिर प्रशासन को नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने का अनुमान है। इसे देखते हुए मंदिर के ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े बदलने के लिए प्रांगण में व्यवस्था की जा रही है। कोटेश्वरम्मा ने कहा कि मंदिर प्रशासन महिला श्रद्धालुओं को 100 रुपये में साड़ी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था कर रहा है।

ये भी पढ़ें- रोस द्वीप के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंध की ये है पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि जीन्स और स्कर्ट विदेशी परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से नए नियमों के पालन के लिए मंदिर प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। हालांकि मंदिर प्रशासन के इस फैसले का कई समूहों ने जबरदस्त विरोध किया है।

Tags:    

Similar News