कर्नाटक बंद: मेट्रो से लेकर बस सेवा तक प्रभावित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नागराज ने कहा, मैं येदियुरप्पा को बताना चाहता हूं - आप ‘प्राधिकरण' (एमडीए) के गठन के फैसले को वापस ले लें, मैं आपको विधान सौध में माला पहनाऊंगा, लेकिन हमें धमकी मत दीजिए।

Update:2020-12-05 10:40 IST
फिल्म निर्माता सा रा गोविंदू, कर्नाटक रक्षा वेदिके के विभिन्न धड़ों, ओला-उबर ड्राइवर एसोसिएशन और कुछ ऑटो रिक्शा यूनियनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से मराठा विकास प्राधिकरण (एमडीए) के गठन के खिलाफ शनिवार को राज्य बंद नहीं करने की अपील की। एक तरफ दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन तो दूसरी ओर कर्नाटक में बंद इससे बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

पूरे राज्य में बंद

कन्नड़ ग्रुप ने आज पूरे राज्य में बंद बुलाया है। कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बुलाये गये कर्नाटक बंद का व्यापक असर दिखने लगा है। सड़कों, स्टेशनों मेट्रो पर सन्नाटा है। बसें भी नहीं चल रही हैं। कन्नड़ समर्थक संगठनों ने मराठा विकास प्राधिकरण के गठन के खिलाफ राज्य बंद किया है। इन संगठनों ने सरकार से एमडीए के गठन के फैसले को वापस लेने की मांग की। आंदोलन का नेतृत्वकर्ता नागराज ने कहा कि आंदोलन कन्नड़ गौरव के लिए है। नागराज ने कहा, मैं येदियुरप्पा को बताना चाहता हूं - आप ‘प्राधिकरण' (एमडीए) के गठन के फैसले को वापस ले लें, मैं आपको विधान सौध में माला पहनाऊंगा, लेकिन हमें धमकी मत दीजिए।

यह पढ़ें...अच्छी खबर! Work From Home की अवधि बढ़ी, 28 दिन की पेड लीव का ऐलान

14 हजार पुलिसकर्मी तैनात

फिल्म निर्माता गोविंदू, कर्नाटक रक्षा वेदिके के विभिन्न धड़ों, ओला-उबर ड्राइवर एसोसिएशन और कुछ ऑटो रिक्शा यूनियनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है।सरकारी कार्यालय, होटल, बस सेवा और मेट्रो सेवाएं खुली रहेंगी। बंद के दौरान पूरे राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया है। लगभग 14 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

 

यह पढ़ें...मुस्लिमों की शादी पर संकट: एक से ज्यादा निकाह को चुनौती, शरीयत कानून पर सवाल

 

बंद वापस लेने की अपील

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने संगठनों से बंद वापस लेने की अपील की थी।उन्होंने कहा था, मैं वटल नागराज सहित सभी से अपील करता हूं कि कर्नाटक बंद से लोगों को परेशान न करें। येदियुरप्पा ने कहा था कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ भाषा को प्रमुखता देने के लिए सब कुछ कर रहे है।

 

Tags:    

Similar News