ये हैं मौत की सड़क : इन पर चलना बच्चों का खेल नहीं, हैं बहुत खतरनाक

सर्पीले आकर की ये रोड काफी खतरनाक है, और इसका कारण है इसका काफी संकरा होना, ये रोड जंगल से होकर गुजरती है तो अचानक से जंगली जानवर सामने आ जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है।

Update:2020-06-11 19:14 IST

आशुतोष त्रिपाठी

लखनऊ: अगर आपको ट्रेवल करना पसंद है, तो ये खबर आपके लिए ही है। सड़कों पर तो आये दिन हादसे होते ही रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कुछ ऐसी सड़कें भी है, जिसपर चलने से पहले बड़े-बड़े सूरमाओं के भी पसीने छूट जाते हैं ? नहीं पता, तो चलिए आज हम आपको वो 10 सड़कों दिखाते हैं, जिन्हें भारत की सबसे खतरनाक सड़क कहा जाता है। हर साल इन सड़कों पर हजारों की संख्या में मौत होती हैं।

1. किश्तवर कैलाश रोड

यह सड़क चिनाब नदी के साथ-साथ चलती है, और इस सड़क पर अगर आपने ने जल्दबाजी दिखाई तो भगवन ही आपका मालिक है।

2. थ्री लेवल जिगजैग रोड

सिक्किम में मौजूद यह सड़क काफी खतरनाक है और इसे खतरनाक बनता है इसका घुमावदार होना, अगर गाड़ी चलते समय आपका ध्यान गाड़ी से हटा तो दुर्घटना हो सकती है।

3. माथेरान नेरल रोड

सर्पीले आकर की ये रोड काफी खतरनाक है, और इसका कारण है इसका काफी संकरा होना, ये रोड जंगल से होकर गुजरती है तो अचानक से जंगली जानवर सामने आ जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है।

4. नाथुला पास

नाथूला पास भारत के सिक्किम और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। इसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड माना जाता है।

5. किन्नौर-कल्पा रोड

हिमाचल प्रदेश की ये सड़क "नर्क का हाइवे" के नाम से भी मशहूर हैं, और इसकी वजह है कि ये सड़क पहाड़ को काटकर बनायीं गयी है, इसी सड़क से भारतीय सेना चाइना बॉर्डर तक पहुँचती है।

6. खारदुंगला पास

इस सड़क पर गाड़ी चलाते समय बड़े बड़े ड्राइवर पानी भरते नजर आते हैं, यह सड़क अक्टूबर से मई तक बंद रहती है। यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड्स में के एक है

7. चांगला पास

ये सड़क लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है। चांगला पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है। इस सड़क की उंचाई भी इसे खतरनाक बनाती है। इसकी अनुमानित ऊंचाई लगभग 17,585 फिट है।

8. जोजिला पास

ये सड़क श्रीनगर से लेह को जड़ती हैं, जहां तापमान शून्य से -45°C नीचे तक चला जाता है। आम दिनों में यहां की सड़कें मिट्टी से भरी रहती हैं। जिस कारण गाड़ी फिसलने का डर बना रहता हैं।

9. लेह-मनाली पास

इस सड़क को रोहतांग पास के नाम से भी जाना जाता है, इस सड़क पर आपके धैर्य की परीक्षा भी होती है क्योंकि यहाँ पर ज्यादातर जाम लगा रहता है।

10. कोली हिल्स रोड

ये सड़क तमिलनाडु में है, कोली हिल्स का अर्थ 'मौत का पहाड़’ है। इस रास्ते पर लगातार 70 हेयरपिन मोड़ हैं,जरा सी लापरवाही से आपकी जान जा सकती है।

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News