Train Name Change: रेल यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, बदल गया अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम

Train Name Change: अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है। अब इस ट्रेन का नया नाम अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया है।;

Update:2023-08-12 11:06 IST
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Train Name Change: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ जब से सीएम बने तब से लगातार प्रदेश में बदलाव कर रहे हैं। सीएम योगी कहीं शहरों का नाम बदल रहे हैं तो कहीं नए कानून बना रहे हैं। ऐसे में आज शनिवार को सूचना मिली है कि अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है। अब इस ट्रेन का नया नाम अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया है। लेकिन, ट्रेन का नंबर वहीं रखा गया है।

बता दें कि आयोध्या कैंट से चलने वाली ट्रेन का संचालन शुरू हुए करीब दो दशक हो चुके हैं। पहले इस ट्रेन का नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2018 में जिले का नाम फैजाबाद से बदलकर अयोध्या कर दिया था। इसके बाद फैजाबाद जंक्शन का नाम भी बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया था। फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलने के बाद इस ट्रेन का नाम अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया था। अब इस ट्रेन को रेलवे ने अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने के निर्णय लिया है। बता दें कि वाया अयोध्या से दिल्ली जाने वाली कई सारी ट्रेनें हैं। लेकिन अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली यह मात्र एक ट्रेन है।

वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रेल मुख्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। ट्रेन पर लगने वाली नेम प्लेट व आरक्षण टिकट में अब नाम परिवर्तित कर दिया जाएगा।

यूपी के इन 6 रेलवे स्टेशनों के बदल चुके हैं नाम

- मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।
- झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया।
- इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन रख दिया गया है।
- रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र किया गया है।
- वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है।
- दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माँ बाराही देवी धाम कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News