भारत ने 75 देशों के साथ मिलकर उठाया ये बड़ा कदम, थर-थर कांप उठेंगे आतंकी
भारत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। इसे रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, उसे उठाने से गुरेज बिल्कुल भी नहीं कर रहा है।
नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ शुरू की मुहिम में भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की ओर से आतंकवादियों को रोकने के उपाय के संबंध में पेश एक प्रस्ताव को 75 से अधिक देशों का समर्थन मिला है। सभी मुल्कों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना भी की है।
ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने दी। उन्होंने गुरुवार को ऐलान किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की ओर से आतंकवादियों को रोकने के उपाय के संबंध में पेश एक प्रस्ताव को 75 से अधिक देशों का समर्थन मिला है।
इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस फैसले के बाद आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में और तेजी आएगी साथ ही भविष्य में और भी ज्यादा प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।
ये भी पढ़े…रैपर को ट्रंप का सपोर्ट करना पड़ा भारी, गर्लफ्रेंड ने लिया ऐसा फैसला
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने ट्वीट कर दी ये बड़ी जानकारी
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहा है और इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आतंकवादियों तक सामूहिक विनाश वाले हथियारों की पहुंच को रोकने संबंधी उपाय के प्रस्ताव का समर्थन 75 से ज्यादा देशों ने किया और इसे सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति में स्वीकार कर लिया गया।
'
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की ओर से आतंकवादियों को सामूहिक विनाश वाले घातक हथियारों को प्राप्त करने से रोकने के उपाय के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था। जिसे पर 75 से अधिक मुल्कों ने अपना समर्थन किया और सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़े…बिहार चुनावः नित्यानंद राय बोले विपक्ष के शरीर में दर्द, गरीब का बेटा बना है पीएम
भारत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई रहा
यहां पर ये भी बता दें कि भारत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। इसे रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, उसे उठाने से गुरेज बिल्कुल भी नहीं कर रहा है।
वह इस बात को उजागर करने में हमेशा आगे रहा है कि वृहद स्तर पर विनाश वाले हथियारों की पहुंच आतंकवादियों तक होना अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है।
दुनिया के कई बड़े देश भी आतंकवाद से पीड़ित है। यही वजह है कि वे सब भी आतंकवाद के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में भारत के साथ खड़े हो गये हैं।
ये भी पढ़े…पाकिस्तान किसे चाहता है अमेरिका का राष्ट्रपति बने, जानिए डोनाल्ड ट्रंप या बिडेन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।