West Bengal: बंगाल के कूच बिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, TMC समर्थकों पर लगा आरोप

Nisith Pramanik Convoy Attack: गृह एवं युवा मामले तथा खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर बंगाल में हमला हुआ। उन्होंने कहा, ये हमला तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने किया है।;

Written By :  aman
Update:2023-02-25 19:05 IST

Nisith Pramanik (Social Media)

Nisith Pramanik Convoy Attack: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Union Minister Nisith Pramanik) के काफिले पर शनिवार (25 फरवरी) को हमला हुआ। गृह एवं युवा मामले तथा खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि, उनके काफिले पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थित गुंडों ने हमला बोला। केंद्रीय मंत्री पर ये हमला तब हुआ जब वो कूच बिहार के दिनहाटा इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए। इस दौरान TMC पार्टी वर्कर्स ने नारेबाजी की। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री के रूट पर लगा था बैरियर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि मंत्री सड़क पर सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खड़े हैं। उनके आसपास नारेबाजी हो रही है। मौके पर मौजूद बंगाल पुलिस भीड़ हटाने का प्रयास कर रही है। वीडियो में दिख रहा है केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक के रूट पर बैरियर लगे हैं। 

लोग पत्थरबाजी और बमबाजी कर रहे, पुलिस बचा रही 

केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर कूचबिहार (Cooch Behar) में कथित रूप से टीएमसी द्वारा हमले पर मंत्री ने स्वयं कहा,'पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र ध्वस्त हो चुका है। यहां नेता, मंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं। प्रशासन हर चीज की अनदेखी कर रही है। लोग पत्थरबाजी और बमबाजी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।'

TMC ने किया हाथ होने से इनकार

निशीथ प्रमाणिक ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को आरोपी बताया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने कहा, 'निशीथ प्रमाणिक वाली घटना से टीएमसी या उसके कार्यकर्ताओं का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, इलाके के लोगों का काफी गुस्सा है। लोग केंद्र सरकार द्वारा फंड वितरित नहीं किए जाने से परेशान हैं।' 

Tags:    

Similar News