बारिश का कहर: प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी, बाल-बाल बचे मासूम
मलबे में तब्दील हो चुकी यह इमारत कभी शिक्षा का मंदिर हुआ करती थी। लेकिन करीब 15 सालों से यह बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। बुधवार सुबह बारिश के दौरान इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। स्कूल के खुलने से पहले इमारत गिरने से कई नौनिहालों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में संसाधनों की कमी और अधिकारियों की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरा नंबर 5 की छत बारिश के दौरान भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत ये रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय भवन में कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विभाग के आला अधिकारी संसाधनों की कमी का रोना रो रहे हैं।
ये भी देखें : आधार कार्ड से छुटकारा: बैंक से लेकर इन जगहों पर नहीं पड़ेगी इसकी जरुरत
स्कूल की इमारत जमींदोज होने के बाद आसपास के लोग और बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं
मलबे में तब्दील हो चुकी यह इमारत कभी शिक्षा का मंदिर हुआ करती थी। लेकिन करीब 15 सालों से यह बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। बुधवार सुबह बारिश के दौरान इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। स्कूल के खुलने से पहले इमारत गिरने से कई नौनिहालों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
ज्वालापुर क्षेत्र स्थित यह सरकारी प्राथमिक विद्यालय किराए के भवन में चल रहा था। जिसमें छात्र या तो जर्जर भवन में मौत के साए में शिक्षा ले रहे थे या खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल की इमारत जमींदोज होने के बाद आसपास के लोग और बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं।
अधिकारियों की लापरवाही बच्चों की जान ले सकती है
अभिभावकों का कहना है स्कूल की हालत से कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली गई। सरकार को स्कूल की हालत दुरुस्त करनी चाहिए। अधिकारियों की लापरवाही बच्चों की जान ले सकती है।
ये भी देखें : साध्वी उमा भारती ने राम मंदिर को लेकर दिया ये बड़ा बयान
बड़ा हादसा टलने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी हमेशा की तरह संसाधनों की कमी का रोना रो रहे हैं। उनका कहना है कि शासन और नगर पालिका को भी कई बार मामले से अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं बन पाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की सफाई है कि इस भवन को सिर्फ भोजन बनाने और स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। हालाकी वे बड़ी बेबाकी से कह रहे हैं कि विद्यालय के सभी बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं।
ब्रह्मपाल सैनी, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकारी शिक्षा में संसाधनों की कमी किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही जब बच्चों की जान पर भारी पड़ जाए तो सरकार की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लगना लाजमी है।
ये भी देखें : अय्याशों का राजा! लड़कियों-शराब से घिरा रहता है हर समय, अब पहुंचा भारत
लाखों की चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार
हरिद्वार के जुर्स कंट्री टाउनशिप में पिछले महीने हुई लाखों की चोरी के आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस और एसओजी की टीम घटना के बाद से आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी के पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार और 31 हजार रुपए नकदी बरामद हुई है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पिछले माह जुर्स कंट्री टाउनशिप के कई फ्लेक्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की वारदात करने वाले ये चोर फ्लैटों में रेकी करके घटना को अंजाम देते थे। इससे पहले भी इनके खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।