लंदन: भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपए लेकर फरार विजय माल्या की गुरुवार को लंदन की वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 सितंबर को केस की अगली सुनवाई की तारीख तय की। पेशी के बाद माल्या ने कहा कि भारत पहले सबूत पेश करे, फिर हम पैरवी करेंगे।
यह भी पढ़ें...फिर बढ़ी ‘भगोड़े’ माल्या की मुश्किलें, अब PMLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
इससे पहले 13 जून को इस मामले में कोर्ट की सुनावाई थी। सीबीआई ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए यूके कोर्ट में याचिका दायर की थी। भारत विजय माल्या को वापस की पूरी कोशिश कर रहा है। माल्या को अप्रैल में स्कॉटलैंड से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से माल्या जमानत पर बाहर है।