दिग्विजय के बयान पर वीके सिंह का पलटवार, पूछा- क्या दुर्घटना थी राजीव गांधी की हत्या?

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 'दुर्घटना' बताया है। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पलटवार किया है।;

Update:2019-03-05 15:29 IST

रांची: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 'दुर्घटना' बताया है। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पलटवार किया है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया कि राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी घटना।

रांची पहुंचे वीके सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मैं पूरे सम्मान के साथ दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या आतंकी घटना? मेरे इस सवाल का वह जवाब दे दें, बाकी बाद में बात में करेंगे।'

यह भी पढ़ें.....SSC-CHSL में 3259 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, 'पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।'

यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का राज्यपाल रामनाईक ने किया लोकार्पण

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइट पर विदेश राज्यमंत्री ने कहा, 'एक जगह पर हमला किया गया था और कहीं हमला नहीं किया गया था। हमने टारगेट को बहुत सावधानी से चुना था, ताकि नागरिकों की मौत न हो। टारगेट सिविल एरिया से काफी दूर था।'

यह भी पढ़ें.....एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने से पहले ये जान लो कौन ‘गिनता है कि कितने मरे’

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News