LAC में युद्ध शुरू: दोनों सेना बिल्कुल तैयार, हजारों सैनिक और भारी हथियार तैनात

चीन अपनी धोखेबाजी वाली नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पू्र्वी लद्दाख के रेजांग इलाके में सोमवार को फिर से चीनी सेना और भारतीय सेना आमने-सामने थी। इस बार सीमा विवाद के चलते चीनी सैनिकों ने फॉरवर्ड पोस्ट पर कब्जा करने की घिनौनी साजिश रची थी।

Update: 2020-09-09 09:06 GMT
चीन अपनी धोखेबाजी वाली नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पू्र्वी लद्दाख के रेजांग इलाके में सोमवार को फिर से चीनी सेना और भारतीय सेना आमने-सामने थी। इस बार सीमा विवाद के चलते चीनी सैनिकों ने फॉरवर्ड पोस्ट पर कब्जा करने की घिनौनी साजिश रची थी।

नई दिल्ली। चीन अपनी धोखेबाजी वाली नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पू्र्वी लद्दाख के रेजांग इलाके में सोमवार को फिर से चीनी सेना और भारतीय सेना आमने-सामने थी। इस बार सीमा विवाद के चलते चीनी सैनिकों ने फॉरवर्ड पोस्ट पर कब्जा करने की घिनौनी साजिश रची थी, पर जाबांज भारतीय जवानों ने उस नापाक प्लान को भी फेल कर दिया। ऐसे में इस दौरान दोनों देशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई। अब इस घटना के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा(लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल) पर तनाव चरम सीमा पर है।

ये भी पढ़ें... कंगना की बड़ी जीत: हार मान गई उद्धव सरकार, आ गया बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

LAC पर युद्ध

लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल (LAC) पर माहौल काफी तनावपूर्ण हैं। हालात इतने ज्यादा खराब है कि एक तरफ चीनी सेना जोकि भारत को उकसाने और भारत से धोखेबाजी करने से बाज नहीं आ रही है और दूसरी तरफ भारतीय सेना जो अगर चीन को उसकी हर हरकत का उसी की भाषा में जवाब न दे तो क्या होगा, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में बेहद खराब स्थितियों को देखते हुए युद्ध की आशंका जताई जा रही है क्योंकि दोनों देशों ने लद्दाख में लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल (LAC) पर ना केवल अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि भारी मात्रा में एक दूसरे के सामने हथियार भी तैनात किए हैं।

साथ ही चीन ने भारत की तरफ से करारा जवाब मिलने के बाद अपनी सीमा में T-15 टैंकों को तैनात कर दिया है जिसके बाद भारत ने भी उस इलाके में T-90 टैंकों को लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात किया है।

 

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...हादसे से कांपा देश: वाहनों की टक्कर में कई लोगों की गई जान, CI की भी मौत

सीमा पर तैनात

तनाव के चरम सीमा पर आने से दोनों देशों के Infantry Fighting Vehicles भी एलएसी (LAC) पर पहुंच गए हैं, जो अक्सर युद्ध के समय होता है। चीन ने अपनी AH-4 Howitzer Guns का बेड़ा LAC पर तैनात किया है तो जवाब में भारतीय सेना ने M 777 ULTRA-LIGHT HOWITZERS को सीमा पर तैनात कर दिया है।

लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल पर तैनात दोनों देशों की सेनाएं, लाइट मशीन गन, हैवी मशीन गन और स्नाइपर राइफल्स से लैस होकर, आमने-सामने हैं। ऐसे में इस बात का अंदाजा यही देखते हुए लगाया जा सकता है कि LAC पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और चीनी सेना की एक और गलती, उसे बहुत भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें...चारधाम प्रोजेक्ट: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए ये परियोजना क्यों है खास

Tags:    

Similar News