चार दिन तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी! पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड और बढ़ेगी।

Update:2020-11-20 09:04 IST
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा।

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। एक बार फिर देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों में तेज हवाओं के साथ यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। जबकि पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। आने वाले दिनों में यूपी में आने वाले चार दिनों में पारा और गिर सकता है।

पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड और बढ़ेगी।

यूपी में बारिश की संभावना

उत्त प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड बढ़ेगी। लखनऊ, कानपुर, झांसी, ललितपुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे पहले दिवाली के बाद देश के कई राज्यों में बारिश हुई थी। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़े थे। इसके वजह से ठंड बढ़ गई है। बारिश की वजह से प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: UP में सियासत, CM योगी पर लल्लू का पलटवार

ओडिशा के ऊपर बना एंटी साइक्लोन

ओडिशा के ऊपर एंटी साइक्लोन सर्कूलेशन बन रहा जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से आद्र हवाएं चल सकती हैं। इसके प्रभाव की वजहे से छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र के विदर्भ में हवाओं में नमी रहेगी। इसकी वजह से बादल छाये रह सकते हैं और बारिश भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें...छठ पूजा के दिन भयानक हादसा: कांपा पूरा देश, चारों तरफ बिछ गईं लाशें ही लाशें

इन इलाकों बारिश और बर्फबारी की संभावना

मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, तो वहीं निचले इलाकों में बारिश की संभवाना है। इसके 48 घंटों 48 घंटे के बाद फिर से नया विक्षोभ दस्तक दे सकता है। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में दिन में कड़ाके की ठंड से शीतलहर की शुरुआत होने वाली है। इसके बाद आनेवाले दिनों में उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट हो सकती है। ऐसी ही हालात अगले सप्ताह भी रहेंगे। 22 नवंबर के बाद एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष, पहली बार होगा ऐसा, इसलिए खास है फिल्म

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News