बर्फ से ढकेगी दिल्ली: तेज बारिश का अलर्ट हुआ जारी, बढ़ेगी भयानक ठंड
India Meteorological Department से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि 11 दिसंबर को जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों ओले भी पड़ सकते हैं।;
नई दिल्ली: एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। India Meteorological Department के मुताबिक, आने वाले सोमवार तक दिल्ली में तापमान गिर सकता है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया गया है।
अगले 24 घंटे में बदलने वाला है मौसम
India Meteorological Department से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि 11 दिसंबर को जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों ओले भी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वैक्सीन का मेगा प्लान: मोदी सरकार कर रही तैयार, अभियान से जुड़ सकता है EC
दिल्ली में हो सकती है बारिश
बता दें कि दिल्ली में अगले दो दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के कारण मौसम में अचानक बदलाव होने की उम्मीद है। IMD के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी।'
24 घंटें में बदलेगा राजस्थान का मौसम
जहां दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम में परिवर्तन का अनुमान लगाया गया है, तो वहीं राजस्थान समेंत कई इलाकों में भी अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के बीकानेर, उदयपुर एवं कोटा संभाग में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर जिले में घना कोहरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने कहा, “बुधवार रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मैदानी भागों में, पिलानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.7 डिग्री और गंगानगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा।“
यह भी पढ़ें... आतंकियों पर तगड़ा वार: भारत ले रहा ताबड़तोड़ एक्शन, लाल हुआ पाकिस्तान
बिहार में हो सकती है बारिश
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली के अलावा, मौसम विभाग ने बिहार में बदलते मौसम की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में गुरुवार और शुक्रवार को घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, 12 से 15 दिसंबर तक मौसम में बदलाव हो सकता है। बिहार में आने वाले समय में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं 16 दिसंबर को मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।