इन राज्यों में कई दिनों तक होगी जमकर बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि उत्तर, पश्चिम, मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में और अगले 5 दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम के जानकारों के मुताबिक, इस साल कड़ाके ठंड पड़ेगी।

Update:2020-11-06 08:20 IST
उत्तर, पश्चिम, मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में और अगले 5 दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

नई दिल्ली: देश में इस समय दो तरह का मौसम चल रहा है। भारत में कहीं ठंड पड़ रही है, तो कहीं बारिश हो रही है। मौसम विभाग की तरफ बारिश और ठंड को अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दो से तीन दिनों में दक्षिण भारत और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में हो सकती है।

तो वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि उत्तर, पश्चिम, मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में और अगले 5 दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम के जानकारों के मुताबिक, इस साल कड़ाके ठंड पड़ेगी।

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में दक्षिण भारत और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में हो सकती है, जबकि उत्‍तर एवं मध्‍य भारत के राज्‍यों में सर्दी बढ़ेगी। दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती तूफान का असर है जिससे केरला और कर्नाटक तट से उत्तर की ओर अगले 4 दिनों में बारिश की शुरुआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें...बाहुबलियों पर एक्शन: इस MLA के खिलाफ हुई कार्रवाई, मकान पर चला बुलडोजर

इन इलाकों में होगी बारिश

इसके कारण अलाप्पुजा, पुनलुर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिशूर, कूनूर, और कोट्टायम में हल्की और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 8 नवंबर तक वर्तमान दबाव के कारण बारिश हो सकती है। राज्य के दक्षिणी इलाकों भारी हो सकती है। बीते 24 घंटों में केरल में भारी बारिश हुई है और कूनूर, कोच्चि और त्रिशूर में रात के समय भारी बरसात हुई है।

ये भी पढ़ें...घबराया चीन: भारत की फ्लाइट्स पर लगाई रोक, इस बड़ी वजह से लिया ये फैसला

तमिलनाडु में अगले 5 दिनों के दौरान मध्यम गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर में मॉनसून गतिविधि 3-4 दिनों तक चलने वाली होती है। इसके कारण दो दिनों तक बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और श्रीलंका तट पर बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है। इसके कारण समुद्र तट और दूर तक में लहरें उठ रही हैं।

इसके कारण सलेम, कोइम्बतोर, मादुरई, तंजावुर, कोडाइकनाल, और उधगमंडलम में बारिश हो सकती है। बेंगलुरु में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो 8 नवंबर तक ज्यादातर शाम और रात के दौरान बारिश बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार का दिवाली तोहफा: हुआ ये बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

यहां पड़ेगी ठंड

हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई है। इसके साथ हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे भी अधिक होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी और शुष्क हवाए बहेंगी। इसके कारण आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 10-11 डिग्री के आसपास ही रहेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News