Aaj Ka Mausam: यूपी में गर्मी से कोई राहत नहीं, दिल्ली में बारिश जल्द, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
Weather Update : उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में 15 जून तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि कि अगले 48 घंटे तक दिल्ली में तेज हवाओं के चलने की संभावना है।;
Weather Today 13 June 2022: मानसून (Monsoon) के दस्तक के बाद से जहां एक ओर देश के कई राज्यों में इन दिनों आंधी और बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब कर्नाटक और कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र तथा गोवा के ज्यादातर हिस्सों में आगे बढ़ रहा है।
दिल्ली में बदलेगा मौसम (Delhi Me Mausam)
वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) तथा उत्तर प्रदेश (UP Weather) समेत देश के कई अन्य राज्यों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घण्टे के दौरान दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, 15 जून से दिल्ली तथा आस-पास के हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आज का मौसम (Delhi Ka Mausam) कल के तरह ही उमस भरा रहेगा हालांकि कुछ इलाकों के आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम (UP Ka Mausam)
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तेज धूप के कारण आज लखनऊ में अधिकतम तापमाम (Lucknow Temperature) 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक पूर्वांचल तथा पश्चिमांचल के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भीषण लू (Heatwave) का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 15 जून से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
हीटवेव की संभावना
भारतीय मौसम विभाग द्वारा ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घण्टे के दौरान हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी जिसके कारण इन सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना रहेगा। हालांकि 48 घण्टे बाद हीट वेव की स्थिति में कमी आने की संभावना है।
यहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून कर्नाटक तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे चुका है। वहीं बीते दिन मानसून कोंकण, महाराष्ट्र तथा गोवा के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। जिसके कारण इन सभी क्षेत्रों के अलग-अलग भागों में अगले 48 घंटे के दौरान मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा का मौजूदा दौर जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड तथा बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है।