Weather Today : यूपी-दिल्ली में जारी रहेगी उमस भरी गर्मी, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
Weather Update : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान उमस भरी गर्मी देखने को मिलेगी। हालांकि महीने के अंत तक मानसून इन राज्यों में दस्तक दे सकता है।;
Aaj Ka Mausam 24 June 2022 : उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में प्री मानसून (Pre Monsoon) ने दस्तक तो दे दी है मगर उमस भरी गर्मी से इन सभी क्षेत्रों में लोगों को कोई खास राहत अब तक नहीं मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से यह आशंका जताई जा रही कि इन सभी क्षेत्रों में मानसून (Monsoon) इस महीने के अंत तक अच्छी तरह दस्तक दे देगी। एक ओर जहां यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में अभी भी गर्मी का सिलसिला जारी है। वहीं, दूसरी ओर पूर्वोत्तर के राज्य असम तथा मेघालय में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दिल्ली में आज भी होगी चिलचिलाती धूप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून की गतिविधियों के कारण तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी। हालांकि मौसम में हुए इस हल के बदलाव के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का मौसम (Delhi Ka Mausam) आज भी तपन भरा रहेगा। आज पूरे दिन चिलचिलाती धूप के कारण राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली तथा उसके आसपास के सभी क्षेत्रों में अगले 5 दिनों तक तेज धूप के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि महीने के अंत तक मानसून के दस्तक के कारण राजधानी दिल्ली के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है।
आज यूपी में कैसा रहेगा मौसम (UP Ka Mausam)
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्री मानसून के कारण हाल ही में राज्य के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली, मगर अब मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में 27 जून तक बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वांचल हिस्सों के कई शहरों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक रूप से हल्के बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण लखनऊ का अधिकतम तापमान आज 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में अलग-अलग भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24-26 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक तथा गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण/दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण 25 और 26 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन सबके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में भी अगले 72 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।