Weather Today: इन राज्यों में बारिश का अलर्ट किया जारी, जाने यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम
Weather Alert : IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।;
Aaj Ka Mausam 03 June 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी दिल्ली में बीते हफ्ते मौसम काफी हलचल भरा देखने को मिली। दिल्ली तथा एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली। जिसके कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली तथा एनसीआर के कई हिस्सों में छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है, हालांकि इस अवधि में इन इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम (UP Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में हलचल की स्थिति बनी रहेगी। जहां एक ओर राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है, वहीं कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान भीषण लू चलने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा चेतावनी के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। वही अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिण पूर्व के हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है इस अवधि में कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
पिछले कुछ दिनों के मौसम को देखें तो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बारिश का प्रकोप देखने को मिला है। बीते हफ्ते आंधी और बारिश के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जनपदों में बड़े नुकसान की खबरें भी सामने आयी थी। वहीं बीते दिन राजधानी लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) उमस भरा रहा, तेज धूप के कारण लखनऊ में तापमान (Lucknow Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
गरज के साथ बारिश की चेतावनी
मध्य-क्षोभमंडल स्तरों में बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश और नागालैंड तक अगले 5 दिनों के भारी बारिश के साथ व्यापक हल्की तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 से 6 के दौरान असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसी अवधि में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा की भी संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान झारखंड, ओडिशा, बिहार तथा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ छुटपुट बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
इन राज्यों के लिए आईएमडी ने लू अलर्ट किया जारी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भीषण लू की स्थिति देखने को मिल सकती है। वहीं दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश तथा पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान लू की स्थिति होने की संभावना है। इन सबके अलावा 3 जून से 5 जून तक विदर्भ के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।