Weather Today Update: होली पर बारिश बन सकती है खलनायक, कई इलाकों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
Weather Today Update: देश के कई अन्य प्रदेशों में भी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। देशभर में होली का त्योहार मनाने की तैयारियां चल रही हैं।;
Weather Today Update: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से देश के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कहीं तीखी गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश और बर्फबारी का माहौल दिख रहा है। गुजरात के ऊपर मौजूद पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही देश के कई अन्य प्रदेशों में भी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। देशभर में होली का त्योहार मनाने की तैयारियां चल रही हैं। देश में 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा और ऐसे में बारिश रंग में भंग डाल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 5 से 8 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी 5 से 8 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 7 और 8 मार्च को बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। राजधानी का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
राजस्थान और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 6 और 7 मार्च को राजस्थान के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिनों के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर पूर्वी राजस्थान में भी दिखेगा। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण रविवार और सोमवार के बीच उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को नागपुर, वर्धा, अकोला, बुलढाणा, चंद्रपुर और अमरावती में बारिश होने के आसार हैं।
कई इलाकों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात होने की भी संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर कोंकण और गोवा, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले दिन विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 6 मार्च से बारिश होने की संभावना है।