Weather Update Today: आज इन राज्यों में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Weather Update Today 13 September: इन तीनों राज्यों के अलावा तटीय कर्नाटक, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।;

Update:2022-09-13 16:33 IST
आज का मौसम 
Click the Play button to listen to article

Weather Update Today 13 September 2022: बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। खास तौर पर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी बारिश का कहर दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इन तीनों ही राज्यों में आज भी जोरदार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तूफानी हवाएं लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगी। 

इन तीनों राज्यों के अलावा तटीय कर्नाटक, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी आज बारिश होगी। हालांकि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका नहीं है।

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम के जानकारों के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में झमाझम बारिश का दौर बना रहेगा। मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार व गुजरात के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश से लोगों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। 

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार व गुजरात के शेष हिस्सों, सिक्किम, आंतरिक ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण और दक्षिण पूर्वी राजस्थान और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

बारिश का जनजीवन पर भारी असर 

राजधानी कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सोमवार को भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पड़ी। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को भारी बारिश का कारण माना जा रहा है। 

मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश का यह दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के साथ ही तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चलने की भी आशंका है। 

ओडिशा में आज भी मौसम का कहर 

ओडिशा के कई इलाकों में भी भारी बारिश का कहर दिख रहा है। राज्य में आज भी कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग की ओर से आज भी मछुआरों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों की और न जाने की हिदायत दी गई है। भारी बारिश के साथ ही राज्य के तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।

झारखंड में होगी भारी बारिश 

झारखंड के कई इलाकों में सोमवार को सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण राज्य के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा। भारी बारिश का यह दौर मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 14 और 15 सितंबर को भी पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 

राजस्थान में भी जमकर बरसेंगे बादल 

राजस्थान के मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में मंगलवार से गुरुवार तक बारिश होने की संभावना है। इन सभी संभागों के जिलों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

 पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कई राज्यों में मौसम होगा खराब 

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी आज जोरदार बारिश हो सकती है। गुजरात और तटीय कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड में भी एक या दो ही स्थानों पर भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। 

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भी आज बारिश होने की संभावना है। बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News