West Bengal पंचायत चुनाव परिणाम पर अमित शाह का पहला बयान, BJP के प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं पर क्या कुछ कहा?

WB Panchayat Elections 2023 Result: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आगामी चुनावों से जोड़कर संदेश दिया।

Update:2023-07-14 19:32 IST
अमित शाह (Social Media)

WB Panchayat Elections 2023 Result: पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीएमसी की इन चुनावों में जहां अव्वल रही तो प्रमुख विपक्षी बीजेपी दूसरे स्थान पर रही। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार (14 जुलाई) को पहली प्रतिक्रिया दी। शाह ने कहा, 'खून-खराबे वाली हिंसा भी बीजेपी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी।'

अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। लिखा, 'बीजेपी ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी की है। ये हमारी पार्टी पर लोगों के विश्वास का संकेत है। इससे पता चलता है कि जनता का स्नेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ है। निश्चित रूप से ये लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी को जबरदस्त ऊंचाइयों तक ले जाएगा।'

बंगाल पंचायत चुनाव का रिजल्ट क्या रहा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में सभी 20 जिला परिषद के साथ-साथ कुल 928 सीटों में से 880 पर जीत हासिल की। बीजेपी ने 31 सीटें जीतीं हैं। वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ने 15 और अन्य ने दो सीट अपने नाम की। ग्राम पंचायत (WB Panchayat Elections) की कुल 63,219 सीटों में से 35,000 पर TMC ने जीत दर्ज की। बीजेपी ने करीब 10,000 और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 6000 सीटें हासिल की।

Tags:    

Similar News