Summer Special Trains: इन रूट पर चलेंगी स्पेशल समर ट्रेनें, बुकिंग आज से शुरू, जानें यहां सब कुछ

Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे ने कहा कि पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर 3 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगी।

Update:2023-05-07 00:13 IST
Summer Special Trains (सोशल मीडिया)

Summer Special Trains: अगर आप अपने परिवार के साथ कोई समर प्लान कर रहे हैं और चिंतत हैं कि ट्रेन में टिकट मिलेगी या फिर नहीं तो अब इसकी चिंता छोड़ दीजिए और अपनी प्लानिंग करिये। दरअसल, नार्थ इंडिया के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे का बड़ा फैसला यह है कि वह कुछ समर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे इन खास समर ट्रेनों की बुकिंग भी 06 मई, 2023 यानी शनिवार से खोल दी है।

जानिए कब से कब तक चलेगी ट्रेन

यह जानकारी पश्चिम रेलवे ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी। पश्चिम रेलवे ने कहा कि पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर 3 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगी। ट्रेन संख्या 09061, 09421 और 09413 के लिए बुकिंग 6 मई, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

ये हैं विशेष समर ट्रेनें

पश्चिम रेलवे ने जिन समर ट्रेनों की बुकिंग खोली है। वे ट्रेन मंबई से बरौनी, अहमदाबाद से समस्तीपुर और दरंभगा से अहमदाबाद जाएंगी। इन ट्रेनों की 9 मई से लेकर 4 जुलाई तक चलेंगी। तो आईये जानते हैं पूरी डिटेल।

अप डाउन

गाड़ी संख्या 09061 मुंबई से बरौनी जंक्शन 9 मई से 4 जुलाई तक चलेगी।

डाउन

गाड़ी संख्या 09062 बरौनी जंक्शन से मुंबई 12 मई से 7 जुलाई तक चलेगी।

अप

गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर जंक्शन 9 मई से 27 जून तक चलेगी।

डाउन

गाड़ी संख्या संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद 11 मई से 29 जून तक चलेगी।

अप

गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद से दरभंगा 8 मई से 26 जून तक चलेगी।

डाउन

गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा से अहमदाबाद 10 मई से 28 जून तक चलेगी।

यहां से पता करें पूरी जानकारी

इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने लोगों को यह भी जानकारी दी है कि चलने वाली 3 स्पेशल समर ट्रेनों के समय और किस किस रुट से ये ट्रेनों जाएंगी, इसकी संपूर्ण जानकारी रेलवे की वेबसाइट www.equiry.indianrail.gov.in पर वेटिज कर पता सकते हैं। रेलवे ने ये भी बताया है कि अगर टिकट बुक कराने लिए जा रहे हैं तो अपना ओरिजिनल आईडी प्रूफ साथ रखें।

Tags:    

Similar News