PM मोदी के शपथग्रहण समारोह में कौन-कौन विदेशी मेहमान होंगे शामिल, देखें पूरी लिस्ट

PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा में बहुमत मिलने के बाद एनडीए ने प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम के शपथग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-06-06 12:08 IST

PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। परिणाम भी सामने आ चुके हैं। एनडीए को बहुमत मिला है। अब नई सरकार बनाने को लेकर हाई लेवल मीटिंग चल रही है। बीते दिन यानी बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बैठक की और इशारों-इशारों में यह साफ किया कि वे सरकार बनाने को लेकर दावा पेश नहीं करने वाले हैं। अब ऐसे में एनडीए ने पीएम मोदी के शपथग्रहण को लेकर तैयारी तेज कर दी है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह 8 जून को होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरिशस के राष्ट्राध्यक्ष के साथ भूटान के प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कई अन्य देशों के भी नेता पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

इन देशों को भेजा जाएगा न्योता

रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ भूटान के राजा शेरिंग तोग्बे शामिल हो सकते हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने उनका निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है। सूत्रों की मानें तो भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को भी पीएम के शपथग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कल यानी 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 9 जून तक शेख हसीना राजधानी दिल्ली में ही रहेंगी।

2014, 2019 में कौन-कौन हुए थें शामिल

साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी सार्क नेताओं को आमंत्रित किया था। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (BIMSTEC) के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था। बता दें कि BIMSTEC एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें 7 सदस्य देश शामिल हैं- बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड।

Tags:    

Similar News