देश में लॉकडाउन पर WHO ने की तारीफ, कहा- अब करोना को रोकना भारत के हाथ में है
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच WHO ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए...
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों ने देश की लगभग सभी कोरोना संक्रमित जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। वहीँ भारत के इस फैसले को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी साथ मिल गया है। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच WHO ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।
कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए भारत की ओर से उठाए गए कदम पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है और इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होता है उससे ज्यादा हद तक कोरोना वायरस का भविष्य निर्धारित होगा। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे।
साथ ही माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत ने दो गंभीर बीमारियों (स्मॉल पॉक्स और पोलियो) के उन्मूलन में दुनिया की अगुवाई की। भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में भी जबरदस्त क्षमता है कि वे अपने समुदायों और नागरिक समाजों को एकत्र करें।
UN ने कहा- पूरी दुनिया में हो सीजफायर:
वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरे ने कोरोना की भयावहता देखते हुए पूरी दुनिया से वैश्विक शांति को लेकर अपील किया। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक युद्ध विराम का आह्वान कर रहा हूं। यह लॉकडाउन पर सशस्त्र संघर्ष और हमारे जीवन की सच्ची लड़ाई पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने, शत्रुता से पीछे छोड़ने और अविश्वास तथा दुश्मनी को दूर करने का समय है।
वायरस से 16 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत:
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है। इस भयावह वायरस का जहर अब तक दुनियाभर के 16,000 से ज्यादा लोगों को निगल चुका है। वहीं, 3.6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 499 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: ऐसे करें चैत्र नवरात्रि में देवी मां का आह्वान, मां दुर्गा करेंगी सृष्टि का उद्धार
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन को दिखाया ठेंगा तो पुलिस ने बनाया ‘मुर्गा’, आगे और सख्ती का दिया संदेश
ये भी पढ़ें: रिलायंस की बड़ी पहल, कोरोना से भारत की लड़ाई में कई तरह की मदद का किया एलान