PM नरेंद्र मोदी से मिले जगन मोहन रेड्डी, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता
आंध्र प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रहे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने जगन को गले लगाकर स्वागत किया।
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रहे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने जगन को गले लगाकर स्वागत किया। वाईआसआर चीफ ने पीएम को शॉल और तिरुपति बालाजी की तस्वीर भेंट की।
जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया। जगन 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। जगन इससे पहले 2015 और 2017 में भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।
राज्य के पूर्व सीएम वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगन की पार्टी को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जगन की पार्टी ने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को करारी शिकस्त दी है जिनकी टीडीपी को सिर्फ 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें...रात में सोने से पहले करें ये काम, होगें झटपट होठ गुलाबी और मखमली
आंध्र की लोकसभा सीटों के बारे में बात करें तो वाईएसआर कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया और 25 में से 22 सीटों पर इसके सांसद चुनकर आए हैं जबकि रिजल्ट से पहले महागठबंधन के लिए दिल्ली में अन्य पार्टियों के नेता से मिलने में व्यस्त रहे चंद्रबाबू की टीडीपी को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं।
यह भी पढ़ें...अमेठी में स्मृति इरानी के करीबी की गोली मारकर हत्या, बेटे ने लगाया ये बड़ा आरोप
बता दें कि 2009 में चॉपर क्रैश में जगन के पिता व राज्य के सबसे लोकप्रिय सीएम रहे वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद कांग्रेस से उभरे मतभेदों के कारण जगन ने 2011 में अपनी अलग पार्टी बना ली थी।