Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, यूपी से है कनेक्शन
Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
Zeeshan Siddiqui: जीशान सिद्दीकी- सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आज पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान गुफरान खान नाम से हुई है। जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नोएडा में छिपा है। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा आई थी, जहां सेक्टर 39 से उसकी गिरफ्तारी हुई है।
आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुफरान खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह शख्स यूपी के बरेली का रहने वाला है। जिसकी उम्र मात्र 20 साल है। गुफरान खान ने शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में आरोपी ने धमकी भरा फोन किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वाट्सऐप कॉल के जरिये दी थी धमकी
जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में शुक्रवार को गुफरान खान ने वाट्सऐप कॉल किया था। कार्यालय में कॉल करके आरोपी ने पैसों की डिमांड की थी। साथ ही यह भी कहा था कि पैसे नहीं देने पर जीशान और सलमान खान को जान से मार दूंगा। इस कॉल के बाद कर्मचारी के ओर से मुंबई के निर्मलनगर थाने में शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू का दी थी। पुलिस के शुरूआती जाँच में यह सामने आया कि गुफरान खान का किसी भी गैंग के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। हालाँकि पहले ऐसी आशंका रही थी कि आरोपी का संबंध लॉरेंस गैंग से हो सकता है।
आरोपी के घरवालों का लगाया जा रहा पता
इस मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन इसकी आगे की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच करेंगी। इस केस में यूपी पुलिस इस बता का पता लगाने में लगी है कि क्या उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं? इसके साथ ही पुलिस आरोपी के परिवार का भी पता लगाने में लगा है।