लखनऊ: मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी चप्पल पहनकर एक पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के कारण विवादों में घिर गई हैं। चप्पल पहनकर पूजा कर रहीं सांसद का विडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। नेताओं द्वारा पूजा का इस तरह से अपमान का ये कोई पहला मामला नहीं है। newstrack.com आज आपको ऐसे ही पांच केस के बारे में बताने जा रहा है।
ये भी पढ़ें...पंडित जी नीचे बैठ पढ़ते रहे मंत्र, चप्पल पहनकर खड़े-खड़े सांसद हेमा मालिनी ने की पूजा
गुलाब चन्द्र कटारिया
28 फरवरी 2016 को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वहां पर पूजन किया। पूजा के वक्त गृहमंत्री ने जूते पहन रखे थे।, शहर में उस समय बहुत से लोगों ने आपत्तियां दर्ज कीं थी। कांग्रेस के नेता दिनेश श्रीमाली ने कहा था कि प्रमुख नेताओं का यह आचरण धर्म और संस्कृति के प्रति इनकी निष्ठा के पाखंड को उजागर करता है।
भईया लाल राजवाड़े
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े 27 नवम्बर 2017 को एक 6.70 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित एक पुलिया के भूमि पूजन में गये थे। पूजा के दौरान मंत्री को छोड़कर सभी लोग जमीन पर बैठे थे। जबकि मंत्री पूजा के दौरान जूता पहनकर कुर्सी पर बैठे रहे। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के बीच मंत्री की काफी फजीहत भी हुई थी।
चेतन चौहान
23 फरवरी 2018 को फरुखाबाद में आयोजित राम विवाह कार्यक्रम में भाग लेने आये बीजेपी के कई मंत्री और नेता पैर में जूता-चप्पल पहनकर आरती करते नजर आये। इसमें प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह भिऊ शामिल रहे। लोगों ने इस बात पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़े... नवरात्रि स्पेशल: ऐसा मंदिर जहां नाग का जोड़ा करता है मां की रखवाली
सुरेश खन्ना
हिन्दू संस्कारों की बात करने वाले सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना 25 मार्च 2018 को खुद परंपराओं से खिलवाड़ कर बैठे। मुरादाबाद नगर निगम के नए कार्यालय के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना भूमि पूजन में जूते पहन कर ही पूरी पूजा सम्पन्न करा दिए। खास बात यह है कि मंत्री के साथ अन्य विधायक व नेतागण भी जूते पहन कर ही इस पूजा में बैठे रहें।