सेवानिवृत्त नौकरशाह सुधीर भार्गव ने सीआईसी प्रमुख पद की ली शपथ

सुधीर भार्गव ने केंद्रीय सूचना आयोग के 9वें मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई। सूचना के अधिकार के तहत सीआईसी अपील करने की उच्चतम संस्था है। भार्गव भी एक सेवानिवृत्त नौकरशाह है। ;

Update:2019-01-01 19:22 IST

नई दिल्ली : सुधीर भार्गव ने केंद्रीय सूचना आयोग के 9वें मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई।

ये भी देखें : भीमा-कोरेगांव: लाखों लोगों के आने की संभावना, सुरक्षा कड़ी

भार्गव जून 2015 से सीआईसी में सूचना आयुक्त हैं। सरकार ने बीते महीने भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया। सूचना के अधिकार के तहत सीआईसी अपील करने की उच्चतम संस्था है। भार्गव भी एक सेवानिवृत्त नौकरशाह है।

ये भी देखें : RTI एक्टिविस्ट ने लोकायुक्त से की मुलायम के समधी सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह की शिकायत

मुख्य सूचना आयुक्त आर.के.माथुर व आयुक्तों यशोवर्धन आजाद, श्रीधर अचार्युलु व अमिताव भट्टाचार्य की सेवानिवृत्ति के बाद आयोग में 3 सूचना आयुक्त ही बचे थे।

Tags:    

Similar News